AB de Villiers storm hit the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, a sand storm delayed the start of Delhi Capitals innings in Match 22 of IPL 2021 against Royal Challengers Bangalore on Tuesday. A brief bout of sand storm forced players to remain in the dugout after RCB posted 171 in 20 overs in the big-ticket battle.
आइपीएल 2021 के 22वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच टक्कर होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना। दिल्ली को जीत के लिए 172 रन बनाने हैं। लेकिन पहली इंनिंग्स के खेल के बाद तूफान की वजह से खेल अपने तय वक्त पर शूरू नहीं हो पाया था।
#IPL2021 #DCvsRCB #Sandstorm